फीचर का एक रूप फोटो फीचर भी है, जिसमें फीचर अपने असली रूप में प्रकट होता है. यहाँ शब्द कम होते हैं, उनकी जगह सुन्दर छायाचित्र होते हैं. लेकिन चित्रों को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त भी करना होता है. जहां हम फीचर से यह अपेक्षा करते हैं कि उसमें शब्दों के जरिये किसी व्यक्ति, स्थान या परिस्थिति का चित्रण किया गया हो, वहीं फोटो फीचर में चित्र पहले से ही उपलब्ध होते हैं. जो रिक्त स्थान रह जाते हैं, उन्हें ही शब्दों के जरिये भरना होता है. इसलिए यहाँ अत्यंत सुन्दर और प्रासंगिक शब्दों की जरूरत होती है. यहाँ हमारे पास शब्दों के लिए जगह बहुत ही कम होती है. कई बार कैप्शन या चित्र परिचय की तरह से विवरण प्रस्तुत करना होता है. इसलिए यहाँ भाषा-शैली की विशेष महत्ता है. सुन्दर चित्रों के बीच असुंदर शब्द नहीं चल सकते.
फोटो खींचते समय ध्यान रखें ये बातें:
(1) Clean The Lens :-
आपका स्मार्टफोन कभी हाथ में रहता है, तो कभी पॉकेट में. जिसके चलते यह काफी गंदा हो जाता है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर कैमरे के लेंस पर पड़ता है. फोन को बार-बार हाथ में लेने पर लेंस में कुछ फिंगरप्रिंट आ जाते हैं, जोकि फोटो क्वॉलिटी को इफेक्ट करता है. अब अगर आप एक अच्छी और बेहतरीन फोटो खींचना चाहते हैं, तो लेंस को पहले साफ कर लें. लेंस गंदा रहने पर यह लाइट को ब्लॉक कर देता है. जिसके चलते फोटो ब्लर हो सकती है.
(2) Set The Focus :-
किसी फोटो को खींचने में फोकस का रोल सबसे अहम होता है. सब्जेक्ट की फोटो लेते समय, आपको यह सुनिश्िचत करना होगा कि कैमरा शॉर्प फोकस में रहे. इसके लिए स्क्रीन पर एक येलो स्क्वॉयर दिखाई देगा, जिसे टैप करते ही फोकस प्वॉइंट कंफर्म हो जाएगा. हालांकि अगर आपका सब्जेक्ट मूव कर रहा है, तो आपको शॉअ लेने से तुरंत पहले ही फोकस प्वॉइंट सेट करना होगा.
(3) Adjust Exposure Manually :-
एक बार फोकस प्वॉइंट सेट कर देने के बाद किसी सब्जेक्ट की फोटो आसानी से खींची जा सकती है. वहीं आप एक्सपोजर चाहते हैं, तो इसका ऑप्शन भी स्क्रीन पर उपलब्ध होता है. एक्सपोजर का सीधा मतलब यह होता है, कि इमेज कितनी ब्राइट और डॉर्क होगी. बताते चलें कि एक्सपोजर सेट करने से पहले फोकस प्वॉइंट क्लीयर करना कभी भी अच्छा नही माना जाता है. इससे फोटो खराब हो सकती है.
(4) Don’t Use The Zoom :-
आपने अक्सर देखा होगा कि, जब सब्जेक्ट दूर होता है तो उसकी फोटो लेने पर कुछ लोग स्क्रीन पर अपनी दो अंगुलियों से जूम करके फोटो खींच लेते हैं. यह तरीका गलत होता है. आपको बता दें कि यह डिजिटल जूम होता है न कि ऑप्टिकल जूम. इसके चलते जब इमेज क्रॉप की जाती है, तो उसकी इमेज क्वॉलिटी खराब हो जाती है. अब ऐसे में कभी भी दूर स्िथत सब्जेक्ट की फोटो लेना हो, तो उसके नजदीक चले जाएं और अगर नहीं जा सकते तो नॉर्मल मोड में ही फोटो खींच लें.
(5) Keep Your Camera Steady :-
फोटोग्राफी करने का यह नियम सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. किसी भी सब्जेक्ट की फोटो लेते समय आपका कैमरा स्िथर होना चाहिए. खासतौर पर लो लाइट या रात में फोटो खींचना हो, तो इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होता है. कैमरे में अगर जरा भी मूवमेंट हुई तो फोटो ब्लर हो सकती है. ऐसे में फोटो खींचते समय हड़बड़ाहट न करें, शांत और स्िथर होकर सब्जेक्ट पर फोकस्ड रहें.
(6) Use The Rule Of Thirds :-
जितने भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स होते हैं, उनके लिए Rule Of Third सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस नियम के मुताबिक, जिसमें दो horizontal लाइनें और दो vertical लाइनें होती हैं और यह फ्रेम को 9 बॉक्सेस में डिवाइड कर देती हैं. ऐसे में सब्जेक्ट को इन्हीं दोनों लाइनों के पास रखना होता है, जहां यह दोनों लाइनें मिलती हैं. यह एक प्रोफेशनली तरीका होता है, जिससे फोटो की खूबसूरती बढ़ जाती है.
(7) Use Leading Lines :-
अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीडिंग लाइन बहुत ही यूजफुल टूल है. लीडिंग लाइन किसी भी फोटो के सब्जेक्ट को उभार देती है. इमेज में जो मेन सब्जेक्ट होता है, उसको हाईलाइट करने में लीडिंग लाइन काफी मददगार साबित होती हैं.
(8) Shoot From Different Perspectives :-
कई बार ऐसा होता है कि, एक प्रोफेशनल कैमरे से उतनी अच्छी फोटो नहीं आ सकती, जितनी कि स्मार्टफोन से. ऐसे में स्मार्टफोन से आप डिफरेंट एंगल से फोटो खींच सकते हैं. जोकि काफी खास होता है.
(9) Watch Out For Distracting Backgrounds :-
किसी फोटो की खूबसूरती तब बढ़ती है, जब उसके आस-पास की चीजें बेहतर ढ़ंग से व्यवस्िथत हों. अगर आपके सब्जेक्ट का बैकग्राउंड डिस्ट्रेक्िटव हो, तो इमेज क्वॉलिटी उतनी बेहतर नहीं बन पाएगी.
(10) Take Multiple Shots :-
किसी सब्जेक्ट की फोटो लेने पर उसके मल्टीपल शॉट लेने चाहिए, ताकि बाद में सेलेक्शन में आसानी रहे. अगर आप एक ही सब्जेक्ट के अलग-अलग तरीके से शॉट लेंगे, तो फोटो क्वॉलिटी बेहतर हो जाएगी.
फोटो खींचते समय ध्यान रखें ये बातें:
(1) Clean The Lens :-
आपका स्मार्टफोन कभी हाथ में रहता है, तो कभी पॉकेट में. जिसके चलते यह काफी गंदा हो जाता है. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर कैमरे के लेंस पर पड़ता है. फोन को बार-बार हाथ में लेने पर लेंस में कुछ फिंगरप्रिंट आ जाते हैं, जोकि फोटो क्वॉलिटी को इफेक्ट करता है. अब अगर आप एक अच्छी और बेहतरीन फोटो खींचना चाहते हैं, तो लेंस को पहले साफ कर लें. लेंस गंदा रहने पर यह लाइट को ब्लॉक कर देता है. जिसके चलते फोटो ब्लर हो सकती है.
(2) Set The Focus :-
किसी फोटो को खींचने में फोकस का रोल सबसे अहम होता है. सब्जेक्ट की फोटो लेते समय, आपको यह सुनिश्िचत करना होगा कि कैमरा शॉर्प फोकस में रहे. इसके लिए स्क्रीन पर एक येलो स्क्वॉयर दिखाई देगा, जिसे टैप करते ही फोकस प्वॉइंट कंफर्म हो जाएगा. हालांकि अगर आपका सब्जेक्ट मूव कर रहा है, तो आपको शॉअ लेने से तुरंत पहले ही फोकस प्वॉइंट सेट करना होगा.
(3) Adjust Exposure Manually :-
एक बार फोकस प्वॉइंट सेट कर देने के बाद किसी सब्जेक्ट की फोटो आसानी से खींची जा सकती है. वहीं आप एक्सपोजर चाहते हैं, तो इसका ऑप्शन भी स्क्रीन पर उपलब्ध होता है. एक्सपोजर का सीधा मतलब यह होता है, कि इमेज कितनी ब्राइट और डॉर्क होगी. बताते चलें कि एक्सपोजर सेट करने से पहले फोकस प्वॉइंट क्लीयर करना कभी भी अच्छा नही माना जाता है. इससे फोटो खराब हो सकती है.
(4) Don’t Use The Zoom :-
आपने अक्सर देखा होगा कि, जब सब्जेक्ट दूर होता है तो उसकी फोटो लेने पर कुछ लोग स्क्रीन पर अपनी दो अंगुलियों से जूम करके फोटो खींच लेते हैं. यह तरीका गलत होता है. आपको बता दें कि यह डिजिटल जूम होता है न कि ऑप्टिकल जूम. इसके चलते जब इमेज क्रॉप की जाती है, तो उसकी इमेज क्वॉलिटी खराब हो जाती है. अब ऐसे में कभी भी दूर स्िथत सब्जेक्ट की फोटो लेना हो, तो उसके नजदीक चले जाएं और अगर नहीं जा सकते तो नॉर्मल मोड में ही फोटो खींच लें.
(5) Keep Your Camera Steady :-
फोटोग्राफी करने का यह नियम सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. किसी भी सब्जेक्ट की फोटो लेते समय आपका कैमरा स्िथर होना चाहिए. खासतौर पर लो लाइट या रात में फोटो खींचना हो, तो इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होता है. कैमरे में अगर जरा भी मूवमेंट हुई तो फोटो ब्लर हो सकती है. ऐसे में फोटो खींचते समय हड़बड़ाहट न करें, शांत और स्िथर होकर सब्जेक्ट पर फोकस्ड रहें.
(6) Use The Rule Of Thirds :-
जितने भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स होते हैं, उनके लिए Rule Of Third सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस नियम के मुताबिक, जिसमें दो horizontal लाइनें और दो vertical लाइनें होती हैं और यह फ्रेम को 9 बॉक्सेस में डिवाइड कर देती हैं. ऐसे में सब्जेक्ट को इन्हीं दोनों लाइनों के पास रखना होता है, जहां यह दोनों लाइनें मिलती हैं. यह एक प्रोफेशनली तरीका होता है, जिससे फोटो की खूबसूरती बढ़ जाती है.
(7) Use Leading Lines :-
अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीडिंग लाइन बहुत ही यूजफुल टूल है. लीडिंग लाइन किसी भी फोटो के सब्जेक्ट को उभार देती है. इमेज में जो मेन सब्जेक्ट होता है, उसको हाईलाइट करने में लीडिंग लाइन काफी मददगार साबित होती हैं.
(8) Shoot From Different Perspectives :-
कई बार ऐसा होता है कि, एक प्रोफेशनल कैमरे से उतनी अच्छी फोटो नहीं आ सकती, जितनी कि स्मार्टफोन से. ऐसे में स्मार्टफोन से आप डिफरेंट एंगल से फोटो खींच सकते हैं. जोकि काफी खास होता है.
(9) Watch Out For Distracting Backgrounds :-
किसी फोटो की खूबसूरती तब बढ़ती है, जब उसके आस-पास की चीजें बेहतर ढ़ंग से व्यवस्िथत हों. अगर आपके सब्जेक्ट का बैकग्राउंड डिस्ट्रेक्िटव हो, तो इमेज क्वॉलिटी उतनी बेहतर नहीं बन पाएगी.
(10) Take Multiple Shots :-
किसी सब्जेक्ट की फोटो लेने पर उसके मल्टीपल शॉट लेने चाहिए, ताकि बाद में सेलेक्शन में आसानी रहे. अगर आप एक ही सब्जेक्ट के अलग-अलग तरीके से शॉट लेंगे, तो फोटो क्वॉलिटी बेहतर हो जाएगी.
No comments:
Post a Comment