सबसे अधिक पढ़ी गई पोस्ट

Monday, 25 April 2016

पत्रकारिता में न करें ऐसे चित्र का प्रयोग


किसी प्रजाति, जाति, रंग, धर्म और राष्ट्रीयता का उपहास करता हो ।

भारत के संविधान के किसी निर्देशक सिद्धांत किसी अन्य उपबंध के विरुद्ध हो ।

 लोगों को अपराध की ओर बढ़ावा देता हो या अशान्ति, हिंसा या कानून भंग करने को बढ़ावा देता हो अथवा किसी भी प्रकार से हिंसा या अश्लीलता को महिमामंडित करता हो

आपराधिक भावना को वांछनीय बतलाता हो

विदेशी राज्यों के साथ् मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो

राष्ट्रीय प्रतीक या संविधान के किसी भाग या किसी व्यक्ति या किसी राष्ट्रीय नेता या राज्य के उच्चाधिकारी के व्यक्तित्व का अनुचित लाभ उठाता हो;

सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों, मदिरा, शराब और अन्य मादक पदार्थों के बारे में है या उन्हें बढ़ावा देता हो


महिलाओं के चित्रण में सभी नागरिकों की स्थिति एवं अवसर की समानता तथा व्यक्तिगत मान मर्यादा की संवैधानिक गारंटी काउल्लंघन करता हो। विशेषकर, किसी भी ऐसे चित्र की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें महिलाओं की अपमानजनक छवि प्रस्तुत की गई हो । महिलाओं का चित्रांकन इस ढंग से कदापि नहीं किया जाना चाहिए जो निष्क्रियता एवं दब्बु स्वभाव पर बल देता हो  और परिवार एवं समाज में उनकी अधीनस्थ और गौण भूमिका को प्रोत्साहित करता हो ।   

पत्रकारिता की आचार संहिता

पत्रकारिता की आचार संहिता

·        समाचार देते समय पत्रकार न्यायनिष्ट रहें।

·        जातीय, धार्मिक और आर्थिक मामलों पर लिखते समय विशेष सावधानी और निष्पक्षता बरती जाये

·        समाचारों में तथ्यों को तोडा मरोड़ा न जाये न कोई सूचना छिपायी जाये।

·        व्यावसायिक गोपनीयता का निष्ठा से अनुपालन

·        पत्रकारिता के माध्यम से व्यक्तिगत हितों का पोषण न करें।

·        पत्रकार अपने पद और पहुंच का उपयोग गैर पत्रकारीय कार्यो के लिए न करें।

·        रिश्वत लेकर समाचार छापना या न छापना अवांछनीय, अमर्यादित और अनैतिक है।

·        किसी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में अफवाह फैलाने के लिए पत्रकारिता का उपयोग नहीं किया जाये। यह पत्रकारिता की मर्यादा के खिलाफ है। अगर ऐसा समाचार छापने के लिए जनदबाव हो तो भी पत्रकार पर्याप्त संतुलित रहे।

कुछ साल पहले राष्ट्रपति एपीजे अव्दुल कलाम के हस्ताक्षर से एडीटर्स गिल्ड आफ इंडिया ने एक पत्रकार व्यवहार संहिता भी जारी की थी। इसमें भी काफी मनन के बाद कई बिंदुओं को शामिल किया गया था। कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

·        पर्याप्त समय सीमा के तहत पीड़ित पक्ष को अपना जवाब देने या खंडन करने का मौका दें।

·        किसी व्यक्ति के निजी मामले को अनावश्यक प्रचार देने से बचें।

·        किसी खबर में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए उसमें अतिश्योक्ती से बचें।

·        निजी दुख वाले दृश्यों से संबंधित खबरों को मानवीय हित के नाम पर आंख मूंद कर न परोसा जाये।मानवाधिकार और निजी भावनाओं की गोपनीयता का भी उतना ही महत्व है।

·        धार्मिक विवादों पर लिखते समय सभी संप्रदायों और समुदायों को समान आदर दिया जाना चाहिए।

·        अपराध मामलो में विशेषकर सेक्स और बच्चों से संबंधित मामले में यह देखना जरूरी है कि कहीं रिपोर्ट ही अपने आप में सजा न बन जाये और किसी जीवन को अनावश्यक बर्बाद न कर दे।


·        चोरी छिपे सुनकर (और फोटो लेकर) किसी यंत्र का सहारा लेकर ,किसी के निजी टेलीफोन पर बातचीत को पकड़ कर ,अपनी पहचान छिपा कर या चालबाजी से सूचनाएं प्राप्त नहीं की जायें। सिर्फ जनहित के मामले में ही जब ऐसा करना उचित है और सूचना प्राप्त करने का कोई और विकल्प न बचा हो तो ऐसा किया जाये।

Wednesday, 13 April 2016

एनिमेशन

समाचार पत्र का मूल उददेश्य अपने पाठकों को दिनभर के समाचारों की सूचना देना है लेकिन समाचार पत्र में केवल समाचारों की प्रस्तुति कर दी जाय तो न केवल पाठक नही उसे नापसन्द करेंगे बल्कि वह पत्र नीरस व अप्रभावी भी रहेगा। समाचारों का अच्छे से अच्छा संकलन भी पाठक को तब तक आकर्षित नहीं करता जब तक कि वह उचित साज सज्जा व डिजाइन ग्राफिक्स आदि के साथ प्रस्तुत न हो।

यह इंडस्ट्री सालाना 23 फीसदी की तेज गति से बढ़ रही है। टीवी से लेकर फिल्मों और ऐडवर्टाइजिंग तक हर एंटरटेनमेंट सेक्टर को किसी एनिमेटर के विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। एनिमेशन में डिग्री रखने वाले स्टुडेंट्स के सामने करियर के व्यापक विकल्प उपलब्ध होते हैं, जैसे कैरेक्टर मॉडलिंग, रिगिंग, 2डी और 3डी एनिमेशन और गेम डिजाइन। एनिमेशन में तीन स्टेज होते हैं-प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन।

कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह अपनी सर्जना शक्ति तथा उपलब्ध साधनों का उपयोग कितने उत्तम ढंग से करता है।

एनीमेशन हरकत का भ्रम पैदा करने के लिए 2-डी या 3-डी कलाकृति या मॉडल छाविओं का तेज़ी से प्रर्दशित होने वाला एक अनुक्रम है। यह हरकत (motion) का प्रकाशिक भ्रम (optical illusion) दृष्टि के हठ (persistence of vision) के कारण है।

एनिमेशन लैटिन भाषा के शब्द 'एनिम' से बना है, जिसका मतलब है सोल यानी आत्मा। वास्तव में एनिमेशन किसी भी कैरेक्टर में जान फूंकने का सशक्त माध्यम बन गया है। इसी को एनिमेशन कहा जाने लगा है। कोई भी टू-डी पेंटिंग, किसी वस्तु विशेष के चित्र या किसी स्टेच्यू में जान फूंककर उन्हें स्पेशल इफेक्ट्स द्वारा पर्दे पर जिंदा किया जा सकता है। इन्हें चित्रों की सीरीज द्वारा मूवमेंट दी जाती है, जिसे थ्री-डी टेक्निक कहा जाता है। स्टुअर्ट लिटिल, रामायण, हनुमान, हनुमान रिटर्न्स और बाल गणेश इसी के उम्दा उदाहरण हैं। खास बात यह भी है कि एनिमेशन केवल बच्चों को ही आकषिर्त नहीं कर रहा, हर उम्र के लोग इन फिल्मों और प्रोग्राम्स को बेइंतहा पसंद कर रहे हैं। कुछ हालिया फिल्मों की धमाकेदार सफलताएं इसका प्रमाण हैं। कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि बच्चों को अपनी संस्कृति और पुरानी परंपराओं से वाकिफ कराने के लिए भी एनिमेशन एक अच्छा जरिया बन गया है।

एनिमेशन की दुनिया पूरी तरह से कल्पना और तकनीक पर आधारित है। इसमें सारा कार्य एक जगह बैठे-बैठे विभिन्न सॉफ्टवेयर्स की मदद से कम्प्यूटर पर किया जाता है। इसमें एनिमेशन विषेशज्ञ की भूमिका सबसे अधिक होती है, जिसकी मदद से वह विभिन्न प्रकार के कृत्रिम दृश्यों एवं घटनाओं को वास्तविकता का जामा पहनाया जाता है। एनिमेशन का कार्य वे लोग ही अच्छी तरह से कर सकते हैं, जो क्रिएटिविटी  लिए होते हैं और उनकी कल्पना करने की क्षमता अच्छी होने के साथ-साथ कम्प्यूटर का भी नॉलेज होता है। एनिमेशन कार्य के लिए कई तरह की तकनीकी जानकारियों की जरुरत होती है, जैसे-स्क्रिप्टिंग, स्कल्पटिंग, लाइफ ड्राइंग, मॉडल एनिमेशन आदि।

डिजिटल दौर में अलग-अलग क्षेत्रों में एनिमेशन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण इस क्षेत्र में नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं। फिल्मों के अलावा, गेमिंग, वेब डिजाइनिंग, मेडिकल, प्रिंटिंग, रियल एस्टेट इत्यादि क्षेत्रों में एनिमेशन आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज दुनियाभर में एनिमेशन का बाजार बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ वर्र्षो में भारत ने भी इस फील्ड ने नया मुकाम हासिल किया है। आज पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो, टीवी चैनलों, एड एजेंसियों, वेब कंपनियों और गेम्स इंडस्ट्री में एनिमेशन से जुड़ी नौकरियों की भरमार है। आज आर्किटेक्चर, मूवी प्रोडक्शन, ई-लर्निंग जैसे सभी क्षेत्रों में एनिमेशन की जरूरत पड़ती है। एंटरटेनमेंट, विज्ञापन, बिजनेस, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, मेडिकल, लॉ और बीमा कंपनियों के प्रेजेंटेशन और मॉडल बनाने में भी एनिमेशन और वेब डिजाइनिंग के लिए संभावनाएं हैं। खेलों से जुड़े उद्योग, जिनमें वीडियो और मोबाइल गेम्स शामिल हैं, को भी अच्छे एनिमेटर चाहिए।


2d एनीमेशन
आकर कंप्यूटर पर 2D बित्माप ग्राफिक्स (bitmap graphics) या 2D वेक्टर ग्राफिक्स (vector graphics) के मदद से बनाए / संपादित किए जाते हैं।

तकनीकों के रूप
अनुरूप कंप्यूटर ऐनिमेशन (Analog computer animation)
फ़्लैश ऐनिमेशन (Flash animation)
पावर पॉइंट एनीमेशन (PowerPoint animation)


क्या है 3डी एनिमेशन?

3डी एनिमेशन सॉफ्टवेयर आधारित कोर्स है, जिसमें 3डी स्टूडियो मैक्स, माया, सॉफ्ट इमेज आदि प्रमुख हैं। दरअसल, 3डी स्टूडियो मैक्स, माया, सॉफ्ट इमेज सॉफ्टवेयर्स की मदद से रीयल लाइफ इमेज बना सकते हैं। इसमें तीन डायमेंशन (एक्स, वाई और जेड) होते हैं। इसमें पहले मॉडलिंग के जरिए वस्तु का निर्माण करते हैं। फिर एनिमेशन से उसे मूव कराते हैं। आजकल कैरेक्टर एनिमेशन का जमाना है, जिसमें वस्तु को बनाकर उसमें गति प्रदान की जाती है। एनिमेशन में कई तरह की तकनीकी उपयोग में लाई जाती हैं, जिसमें मुख्य रूप से पारंपरिक एनिमेशन, स्टॉप मोशन एनिमेशन, रोटोस्कोपिंग एनिमेशन, कम्प्यूटर जेनरेटेड 3डी एनिमेशन, क्लेमेशन आदि प्रमुख हैं। कम्प्यूटर में 3डी एनिमेशन के उपयोग से कार्य करने की गति कई गुना बढ़ गई है।

3डी एनिमेशन फिल्म को बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य होते हैं। सबसे पहले स्क्रिप्ट आपके जेहन में साफ होना चाहिए। फिर इसके हिसाब से कैरेक्टर्स का खाका तैयार किया जाता है। इसके बाद कैरेक्टर्स और कहानी के हिसाब से फिल्म के एनिमेशन तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा, फिल्म से जुड़े कुछ अन्य पहलुओं, जैसे- लाइटिंग, स्क्रिप्ट, डायनेमिक्स, वॉयस रिकॉर्डिंग, डिजिटल एडिटिंग के जरिए एनिमेशन फिल्म तैयार होती है। इस फील्ड में एनिमेशन से जुड़ी तकनीकी बारीकियों की समझ आपकेलिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Tuesday, 5 April 2016

इंटरनेट: नैतिकता और नियम


आचार नैतिक सिद्धांतों का एक समुच्चय है जो कि एक कंप्यूटर का उपयोग करते समय, कैसा व्यवहार स्वीकार्य है, इस पर एक व्यक्ति या एक समूह का संचालन करता है। कंप्यूटर आचार नैतिक सिद्धांतों का एक समुच्चय है जो कि कंप्यूटर के उपयोग का संचालन करता है। कंप्यूटर के आचारों का एक सामान्य मुद्दा है, प्रतिलिप्याधिकार विषयों का उल्लंघन।
लेखक की स्वीकृति के बिना सर्वाधिकार सामग्री की नकल, दूसरों की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुँचना, नैतिक सिद्धांतों के उल्लंघन के उदाहरण हैं।
सभी के लिए इंटरनेट के आचार
इंटरनेट आचार का तात्पर्य है इंटरनेट का उपयोग करने के लिए स्वीकार्य व्यवहार। हमें ईमानदार होना चाहिए, इंटरनेट पर दूसरों के अधिकार और संपत्ति का सम्मान करना चाहिए।
स्वीकारोक्ती
वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा स्था न है जहाँ मूल्यों को व्यापक अर्थों में माना जाता है, तो हमें सामग्री एवं सेवाओं को आकार देते हुए ध्या न रखने की आवश्याकता है। हमें जानना चाहिए कि इंटरनेट सार्वजनिक समाज से पृथक नहीं है, परंतु यह उसका एक प्राथमिक घटक है।
राष्ट्रीय एवं स्थानीय संस्कृतियों के लिए संवेदनशीलता
यह सभी के लिए है एवं राष्ट्रीय एवं स्थानीय संस्कृतियों की कोई बाधा नहीं है। यह स्थानीय टीवी चैनल, एक स्थानीय समाचार पत्र की तरह मूल्यों  का एक समुच्चीय नहीं हो सकता एवं हमें इसके उपयोग की बहुलता को समायोजित करना होगा।
ई-मेल एवं चैट का प्रयोग करते समय
इंटरनेट का प्रयोग परिवार एवं मित्रों के साथ संचार के लिए किया जाना चाहिए। आपको अपरिचितों के साथ चैट या या संचार नही करना चाहिए तथा अपरिचितों से प्राप्तर कियक गये ई-मेल का अग्रेषण नहीं करना चाहिए।
कोई एवं होने का नाटक
आपको अपनी पहचान छुपा कर दूसरों को मूर्ख बनाने के लिये इंटरनेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार, जैसा कि आप दूसरों को अपनी असली पहचान छिपाने एवं संवाद के द्वारा कोई अन्यं होने का नाटक नही करने देना चाहते हैं।
बुरी भाषा की उपयोग न करे
आपको ई-मेल का उपयोग करते हुए, चैट करते हुए एवं इंटरनेट पर अन्य लोगों के साथ ब्लॉगिंग करते हुए अशिष्ट या बुरी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपको इंटरनेट पर किसी की भी आलोचना नहीं करनी चाहिए।
व्यक्तिगत जानकारी छिपाएँ
आपको अपनी व्यकक्तिगत जानकारी छिपानी चाहिए जैसे आपके घर का पता, टेलीफोन नंबर, हॉबीज़ एवं कोई चित्र नहीं भेजना चाहिए क्यों कि अपरिचितों के साथ हमारे व्यक्तिगत विवरण का हमारी जानकारी के बिना दुरूपयोग हो सकता है या उसे शेयर किया जा सकता है।
डाउनलोड करते हुए
इंटरनेट का प्रयोग एक शिक्षा उपकरण या मनोरंजन के लिए एवं मित्रों या परिवार के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए किया जा सकता है। आपको इसका प्रयोग प्रतिलिपि‍ अधिकृत सामग्री को डाउनलोड करने या शेयर करने के लिए नहीं करना चाहिए। आपको दूसरों की संपत्ति का सम्मान करना चाहिए एवं उनकी अनुमति के बिना उसे कॉपी या शेयर नहीं करना चाहिए।