किसी प्रजाति,
जाति, रंग, धर्म और
राष्ट्रीयता का उपहास करता हो ।
भारत के संविधान के किसी निर्देशक
सिद्धांत किसी अन्य उपबंध के विरुद्ध हो ।
लोगों को अपराध की ओर बढ़ावा देता हो या अशान्ति,
हिंसा या कानून भंग करने को बढ़ावा देता हो अथवा किसी भी प्रकार से
हिंसा या अश्लीलता को महिमामंडित करता हो
आपराधिक भावना को वांछनीय बतलाता हो
विदेशी राज्यों के साथ् मैत्रीपूर्ण
संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो
राष्ट्रीय प्रतीक या संविधान के
किसी भाग या किसी व्यक्ति या किसी राष्ट्रीय नेता या राज्य के उच्चाधिकारी के
व्यक्तित्व का अनुचित लाभ उठाता हो;
सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों,
मदिरा, शराब और अन्य मादक पदार्थों के बारे
में है या उन्हें बढ़ावा देता हो
महिलाओं के चित्रण में सभी नागरिकों
की स्थिति एवं अवसर की समानता तथा व्यक्तिगत मान मर्यादा की संवैधानिक गारंटी
काउल्लंघन करता हो। विशेषकर, किसी
भी ऐसे चित्र की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें महिलाओं की अपमानजनक छवि प्रस्तुत
की गई हो । महिलाओं का चित्रांकन इस ढंग से कदापि नहीं किया जाना चाहिए जो
निष्क्रियता एवं दब्बु स्वभाव पर बल देता हो
और परिवार एवं समाज में उनकी अधीनस्थ और गौण भूमिका को प्रोत्साहित करता हो
।
No comments:
Post a Comment